बेट सेक्स बएफ

गुरुवार को टीम चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि शादीपुर नहर से भूड़गढ़ी की ओर करीब 200 मीटर दूरी पर झाड़ियों के पास एक शराब कांड का आरोपी बीरपाल (59) पुत्र लोहरे सिंह निवासी शादीपुर मौजूद है।इसके बाद पुलिस टीम बिना देर किए मौके पर पहुंच गई और आरोपित को 25 क्वार्टर देशी मिलावटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने भी मुखविर की ही सूचना के आधार पर शादीपुर से निकलकर गांव भदियार जाने वाले कच्चे रास्ते की ओर करीब दो सौ मीटर दूर एक खेत के किनारे खड़ी झाड़ियों के पास से मामले में नामजद संदीप कुमार उर्फ अर्जुन पुत्र मुनेश कुमार निवासी शादीपुर को 26 क्वार्टर देशी मिलावटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।दोनों को जेल भेज दिया गया है।