बबल्स बनने क तरक

उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य 26 मई से शुरू हो चुका है तथा अब तक 5000 लोगों के माध्यम से मंदिर निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये दान के रूप में पहुंच चुके हैं। मंदिर निर्माण कमेटी की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से बैंक अकाउंट नंबर 39161498809 खोला गया है, जिसका आइएफएससी कोड एसबीआइएन0002510 है तथा पैन नंबर एएजेडटीएस6197बी है। इसमें लोग अपनी इच्छानुसार दान दे सकते हैं। मंदिर निर्माण के लिए जो भी राशि भेजी जाएगी वह आयकर मुक्त होगी। चार जून को हिदू साम्राज्य दिवस मनाया जाएगी। इस दिन कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना की जाएगी। इस अवसर पर विश्व हिदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू, मंत्री विशाल ठाकुर भी उपस्थित थे।