assistant loco pilot recruitment

रांची. झारखंड को बिहार से जोड़ने के लिए सोन नदी पर तकरीबन 200 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाया जाएगा. बिहार सरकार ने इसकी घोषणा की है. रिपोर्ट की मानें तो गढ़वा के श्रीनगर और रोहतास के नौहट्टा को जोड़ने के लिए सोन नदी पर 2 साल में पुल का निर्माण किया जाना है. बिहार राजय पुल निर्माण निगम की ओर से इस बाबत टेंडर भी जारी कर दिया गया है. सोन नदी पर पुल बन जाने से बिहार और झारखंड के लोगों को एक से दूसरे राज्‍य जाने में काफी सहूलियत होगी. श्रीनगर-पंडुका पुल का दोनों राज्‍यों के लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.