अनल सेक्स वडय

अलीगढ़, जेएनएन ।  देश में जहरीली शराब पीने से हर साल सैकड़ों लोगों की मौत होती है। नकली शराब बनती हर जगह है और धड़ल्ले से बिकती भी है, लेकिन वो जहरीली तभी कही जाती है, जब लोगों की जान चली जाए। लोग सोचते हैं कि आखिर जहरीली शराब में ऐसा क्या होता है कि उसे पीते ही जान चली जाती है। शराब के दो घूंट ही उनका दम घोंट देते हैं। आइए, इसके बारे में जाने...