आईड बनने के तरके

मां शारदे के मंदिर का निर्माण वर्ष 2012 में शुरू हुआ, जो 5 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद 2017 में पूरा हुआ. मां शारदा के इस मंदिर की सीढ़ियां झारखंड राज्य में और गर्भगृह छत्तीसगढ़ में स्थित है. दो राज्यों के सीमाओं का ऐसा अद्भुत मिलन इस मंदिर को और भी खास बनाता है. वहीं नदी के दूसरे छोर पर स्थित चट्टान के ऊपर महादेव के शिवलिंग की स्थापना की गई है. महादेव के मंदिर का निर्माण चल रहा है. यहां लोग महादेव को कुल्हाड़ी भेंट स्वरूप चढ़ाते हैं. महादेव का यह मंदिर कुल्हाड़ी महादेव के नाम से विख्यात है. दोनों मंदिरों के बीच बहती गिरमा नदी यहां की खूबसूरती को मनमोहक बनाती है.