अ ग र ज ग न dj video

अलीगढ़, जेएनएन।  शराब... अब यह नाम सुनकर ही डर लगने लगा है। इसे पीना कोई अपराध नहीं है। लेकिन, अलीगढ़ में आठ दिनों से यह शराब जानलेवा बन गई है। इसके पीछे की वजह सिर्फ माफिया नहीं, बल्कि हर वो अधिकारी या कर्मचारी है, जो ये सब जानकर भी मौन था। माना कि सबकुछ पुलिस के दायरे में ही रहता है। लेकिन, यह जानलेवा शराब ठेकों से बिकती थी। आबकारी की मेहरबानी से कई माफिया मेहरबान थे। हर महीने मोटी रकम जाती है। आबकारी वाले साहब जानते सब थे। लेकिन, जब लाखों की रकम जेब में आती थी तो चाहकर कुछ बोल नहीं पाते थे। जबकि हर बार छोटी मछलियों को पकड़कर वाहवाही लूट ली जाती थी। अपने पद का ऐसा फायदा उठाना भी ठीक नहीं है कि उसका परिणाम लोगों की जान ही ले ले। बहरहाल, शासन और प्रशासन से उम्मीद यही है कि इसका कोई भी गुनहगार बच ना पाए।