डेंगू वयरस

टुंडी बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि मृतक के स्वजनों को जो भी सरकारी प्रावधान है वो मुहैया कराया जाएगा। इस घटना पर पूर्व राज्यसभा सांसद संजीव कुमार, अधिवक्ता विदेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र नाथ चौधरी, समाजसेवी मंगल प्रसाद महतो, आजसू नेता दिनेश राय, चुन्नूकांत रवानी, नवल चौधरी, चंद्रमोहन राय, विमल दा ने दुख व्यक्त करते हुए संवेदना जताई है।