आज बैंक बंद है य चलू

स्वार : खंड विकास सभागार में बीडीसी की बैठक ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र के गांव में चहुंमुखी विकास कराया जाएगा।गुरुवार को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख कुंबरा अंसारी की अध्यक्षता में बीडीसी बोर्ड की बैठक हुई। प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मान-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी। प्रत्येक सदस्य के गांव में विकास कार्य कराए जाएंगे। मनरेगा के कार्य उच्च स्तर पर करवाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे, जिस पर सदस्यों ने कच्चे व पक्के प्रस्ताव ब्लाक प्रमुख को सौंपे। बीडीओ शैलेंद्र गौतम ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को विकास कार्यों में शामिल किया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि गांव में हो रहे विकास कार्य में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी शामिल करें। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शफीक अहमद अंसारी, सहायक विकास अधिकारी लियाकत अली, धीरेंद्र सिंह, जेई प्रेम प्रकाश, बीडीसी सदस्य हाजी इरफान, नूर हसन घोसी, नौशे अली, जावेद अली, फरियाद हुसैन, सय्यूम अली, नंदन सिंह, इकरार हुसैन, फारुक अहमद, इन्तजार अली, अफजाल अहमद, महफूज अली, शाहिद अली, इरफान अली, मुजम्मिल हुसैन, होरीलाल, गुरमुख सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन एडीओ पंचायत विशन बाबू सक्सेना ने किया।