रज्य सेव पूर्व परक्ष 2019 नकल

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरपाल सिंह यादव और संचालन पंकज पंडा ने किया। काव्य गोष्ठी की शुरुआत लता मंगेशकर के छविचित्र पर श्रद्धांजलि करके हुई। अवनीश यादव की सरस्वती वंदना के बाद पंकज पंडा ने सुनाया, 'याद कर रहा राष्ट्र समूचा, आप स्वयं थी स्वर-गंगा, सुनकर गीत आपके गाये, हो जाता है मन चंगा।' अवनीश यादव 'अलंकार' ने सुनाया-'शोकमग्न हैं हम सब, देवी आप रुलाकर चली गईं, भूल नहीं पाएंगे ऐसे गीत सुनाकर चली गईं।' हास्य कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने लता मंगेशकर के जीवन संघर्ष को याद करते हुए कहा-'संघर्ष की देवी लता जी, आप को शत-शत नमन, जादू भरी आवाज वाली, बहन जी तुम को नमन।'