पूर्णय जल में कतने प्रखंड है

महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित महुआडांड़-नेतरहाट मेन रोड में कूड़ो मोड़ से आगे रविवार को एक वैगन आर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में वैगन आर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों ही गुमला से नेतरहाट पहुंचे थे। वहां से महुआडांड़ लोध फॉल घूमने आ रहे थे और इसी बीच यह हादसा हुआ।