पच रुपये

समस्तीपुर । दलसिंहसराय में आइबी रोड स्थित चाय दुकानदार के घर में घुस कर सुमित की मां और भांजे अस्मित की गोली मारकर हत्या करने के मामले की गुत्थी पुलिस की सक्रियता के बाद भी नहीं सुलझ सकी है। जबकि आइजी अजिताभ कुमार घटना को आपसी रंजिश बता रहे हैं। प्रश्न उठता है कि अगर आपसी रंजिश में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया तो उसके पीछे की वजह क्या है? अभी तक एक भी बदमाश की गिरफ्तारी नही होना भी पुलिस के दावे पर सवाल खड़ा करती है। हालांकि घटना को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी खुद सक्रियता दिखाते हुए हर बिदु पर अनुसंधान करने में जुटे है, लेकिन निष्कर्ष अभी भी शून्य है। पुलिस हर उन बिदुओं पर जांच करने की बात कर रही है जो सुमित और उसके परिजनों से पूछताछ में सामने आया है। किसी भी बिदु पर ठोस सबूत नही मिल रहा है। जिससे जांच को आगे बढ़ाया जाए। लेकिन पुलिस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कह रही है। पुलिस प्रेम प्रसंग, जमीनी विवाद और रुपये के लेन देन के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। हालांकि चाय दुकानदार सुमित पूरे मामले को लूट के दौरान ही मां, भांजे की हत्या की बात पत्रकारों और पुलिस को बता रहा है। पुलिस पर लोगों को हैं भरोसा, जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे