डबर मंड गेहूं क भव

जागरण संवाददाता, देवघर : हथियार के बल पर छिनतई के प्रयास मामले में अंचल निरीक्षक संजय वर्मन व नगर थाना की पुलिस टीम एक व्यक्ति को कट्टा और दो जिदा कारतूस के साथ पकड़ा। जलसार रोड के समीप से पकड़ाया व्यक्ति आटो चालक राजीव कुमार इंदिरा नगर का निवासी है। बताया जाता है कि वह गुरुवार अहले सुबह अखबार लेकर आने वाले वाहन के चालक से पिस्तौल दिखाकर छिनतई का प्रयास किया था। इसके बाद टावर चौक के समीप पेट्रोल पंप कर्मी राजू यादव को पिस्तौल दिखाकर छिनतई का प्रयास करने लगा। लेकिन कर्मी के शोर मचाने पर आटो लेकर भाग गया। हालांकि पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई। इस बीच नगर थाना की पुलिस को सूचना मिलने पर अंचल निरीक्षक व नगर थाना के संजीत कुमार व उनकी टीम ने जलसार रोड के समीप सड़क पर आटो में एक व्यक्ति को सोते हुए देखा। पुलिस की पूछताछ मे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने तलाशी ली तो गमछा में छिपाकर रखा कट़्टा और जिदा गोली बरामद किया। बाद में उसे थाना लाया गया। एसपीडीओ पवन कुमार थाना पहुंचकर उससे पूछताछ की। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।