मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना

उधर, पुरनहिया पुलिस ने अशोगी बाजार के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे चक सोनौल निवासी मो. नसीम व चिरैया निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तरियानी छपरा थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तरियानी छपरा सब्जी मंडी के पास स्थित भूसा घर में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में महुआ निर्मित देसी शराब जब्त किया। इस दौरान धंधेबाज ललन महतो फरार हो गया। तरियानी छपरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस की टीम ललन महतो की तलाश में जुट गई है। इधर, श्यामपुर भटहां पुलिस ने डुमरी बाजार में शराब के नशे में हंगामा कर रहे मोहम्मदपुर कटसरी निवासी रंभु बैठा व रामसेवक भगत को गिरफ्तार कर लिया।